जालंधर के थाना 5 में आज पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने शहर वासियों को आ रही समस्याएं सुनी। जहां ज्यादातर लोगों ने मेन चौक पर ट्रैफिक की समस्या को मुख्य बताया। इस दौरान लोगों ने उन्हें ट्रैफिक की समस्या के साथ स्नेचिंग के मामले में सीसीटीवी कैमरे लगाने और नशे के मामले बताए।
इस दौरान एक व्यक्ति ने धार्मिक प्रोग्राम करवाने के दौरान प्रशासन से मिलने वाले कम समय के बारे में बताया। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि धार्मिक स्थल को लेकर करवाए जाने वाले प्रोग्राम में पहले 5 दिन का समय दिया जाता था, लेकिन लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने 15 दिन का समय देने का आश्वासन दिया।
प्रस्ताव पास करके समस्याओं को हल किया जाएगा
पुलिस कमिश्नर के कहा कि जल्द ही प्रस्ताव को पास करके लोगों की समस्या को हल किया जाएगा। वहीं पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि नशे के मामले में अगर किसी को पता चले तो वह उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।
लोगों ने सीपी से की ये अपील
इस दौरान लोगों से स्नेचिंग की वारदातों पर नकेल कसने के लिए सीपी शर्मा से घरों और दुकानों के बाहर कैमरे लगाने की अपील की है ताकि शहर में वारदातों पर नकेल कसी जा सके। इस दौरान ट्रैफिक समस्या को लेकर सीपी ने कहा कि मेन चौकों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। जिससे ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाया जा सके।