अमेरिका से 105 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। जिसमें से 30 पंजाबी भी शामिल हैं। अब इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अमेरिका ने जो भी किया, उसका बेहद अफसोस है। यह हमारे देश के लिए शर्म की बात है।
![](../PictureLarge/7ae41e0c-d6d1-4f17-a97f-178874fdef63Tweet%20.jpg)
![](../PictureLarge/7ae41e0c-d6d1-4f17-a97f-178874fdef63Tweet%20.jpg)
सीएम मान ने पोस्ट कर कही यह बात
सीएम मान ने लिखा कि जो अमेरिका ने किया, उसका बेहद अफ़सोस है। अमेरिका द्वारा हथकड़ियां और बेड़ियां लगाकर हमारे नागरिकों को भेजना हमारे देश के लिए बहुत ही शर्म की बात है। मानसिक और आर्थिक तौर पर टूटे अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के ज़ख़्मों पर मलहम लगाने की जगह मोदी जी की हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस की कैदियों वाली गाड़ियों में ले जाना, ज़ख़्मों पर नमक लगाने के बराबर है।
चुनाव के दौरान ट्रंप ने किया था ऐलान
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन करने का वादा किया था। अपने वादे को पूरा करते हुए इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट की टीम ने 15 लाख अवैध अप्रवासियों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 18 हजार अप्रवासी भारतीय थे।
अमेरिका में 1700 अवैध अप्रवासी भारतीय हिरासत में
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने 11 दिन के अंदर ही 25 हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को हिरासत में ले लिया गया। ट्रंप की टीम ने इसके लिए अमेरिका के 12 राज्यों में छापेमारी की थी। जिसके बाद गैर कानूनी तौर पर रहे लोगों को पकड़ कर डिपोर्ट करने के लिए भेजा जा रहा है। इनमें 1700 अवैध अप्रवासी भारतीय भी शामिल हैं।
घुसपैठ के मामलों में आई 94 फीसदी की कमी
ट्रंप के इस एक्शन के बाद घुसपैठ करने की घटनाओं में 94 फीसदी की कमी आई है। बाइ़डेन के कार्यकाल के दौरान 1 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के बीच मैक्सिको बॉर्डर पर हर दिन औसतन 2087 घटनाएं सामने आ रही थी। जबकि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 20 जनवरी से 31 जनवरी तक यह आंकड़ा 126 पर आ गया है।