मोगा में होली से ठीक एक दिन पहले शिवसेना बाला साहब ठाकरे की पार्टी के जिला प्रधान मंगत राय मंगा की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस दौरान एक 11 साल के बच्चे को भी गोली लगी है और लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
दूध लेने गए थे मंगत राय
बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे मंगत राय गिल पैलेस के पास दूध लेने गए थे। इस दौरान बाइक सवार पर 3 हमलावर आए और उन्होंने मंगत राय पर गोलियां चला दीं। पर मंगत राय इस हमले में बाल-बाल बच गए और यह गोली वहां पर मौजूद 11 साल के बच्चे को लग गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
पीछा कर मारी गोलियां
हमलावरों के फायरिंग के बाद मंगत राय अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे। पर हमलावरों ने उनका पीछा कर स्टेडियम के पास गोलियां मार दीं और वह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया।