हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली खेलते समय अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई। इस हादसे में वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और उन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही बंबर ठाकुर का सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गया है।
हमलावरों ने घर में गोलियां चलाई
बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे के करीब हमलावर बंबर ठाकुर के घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिसमें बंबर ठाकुर के पीठ और पेट में गोलियां लगी हैं। जबकि उनके सुरक्षाकर्मी के पेट में कई गोलियां लगी हैं और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाई हैं।
पहले भी हो चुका है हमला
यह पहला मौका नहीं है कि जब बंबर ठाकुर के ऊपर हमला किया गया हो। इससे पहले साल 2024 में 23 फरवरी पर उनके ऊपर बिलासपुर कोर्ट में फायरिंग की गई थी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। पर एक बार फिर उन पर हमला हुआ, जिसके बाद अब पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।
लोगों के बीच दहशत
वहीं होली वाले दिन इस घटना के कारण बिलासपुर के लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लोग अपने घर में रहने को मजबूर हो गए हैं। वहीं बाजारों से रौनक गायब हो गई है और सन्नाटा पसर गया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।