हिमाचल से लगातार पंजाबी सैलानियों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब जालंधर के फिल्लौर से मणिकरण साहिब गए पार्षद पति लखविंदर सिंह लक्खू और उनके 4 रिश्तेदारों पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला किया है। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
सुबह-सुबह दर्जन भर लोगों ने किया हमला
पीड़ित लक्खू ने बताया कि उनकी मणिकर्ण साहिब के पास सुबह-सुबह गाड़ी खराब हो गई थी और वह रास्ते में रुक गए। सुबह 3 साढ़े 3 बजे के आस-पास दर्जन भर लोग आए और उन्होंने हमारे ऊपर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ने लगे। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं।
हमले में बाजू 2 हिस्सों से टूटी
पीड़ित ने आगे बताया कि इस घटना में उनको काफी चोटें आई हैं। उनकी 2 हिस्सों से बाजू टूट गई और उसके साथियों में एक एक साथी के सिर और कंधे पर दात से हमला करके उसे घायल कर दिया। खड्ड में कूदकर हम सभी ने जान बचाई है।
पुलिस पर लगाए आरोप
पीड़ित ने कहा कि ढाबे मालिक की वजह से हमारी जान बच पाई। क्योंकि उसने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। मदद के लिए आए पुलिस कर्मियों ने भी हमें धमकाया और कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा। पुलिस ने उन्हें लिखित दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने और मामला वापस लेने के लिए कहकर हमसे पैसे भी वसूले। जिसके बाद हम 8500 रुपये खर्च कर गाड़ी टोह करके अपने घर पहुंचे। गाड़ी में रखे 20 हजार रुपये भी गायब थे।