ख़बरिस्तान नेटवर्क, मोगा : गांव डल्ला में कांग्रेस ब्लॉक प्रधान व नंबरदार बलजिंदर सिंह बल्ली की कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोलियां मारकर हत्या कर दी है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक बाइक से आए 2 हमलावरों ने उन्हें तब गोलियां मारी जब वह घर में बाल बनवा रहे थे। दावा किया जा रहा है उनको हमलावरों ने 2 राउंड गोलियां मारी हैं। गैंगस्टर अर्श डल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बल्ली के कत्ल की जिम्मेदारी ली है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
फॉर्म पर मोहर लगवाने के बहाने घर में घुसे थे
इस मामले पर जानकारी देते हुए कांग्रेसी नेता आशू बांगड़ ने बताया कि हमालावर किसी फॉर्म पर मोहर लगवाने के बहाने घर में घुसे थे। इस दौरान ही अज्ञात हमलावरों ने बलजिंदर सिंह बल्ली पर अचानक गोलियां चला दी। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। गोलियों की आवाज सुनते ही तुरंत घर के सदस्य दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल बलजिंदर को कितनी गोलियां लगी, इस बारे में कई पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस ने मौके से बरामद किए कारतूस
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां से कुछ कारतूस बरामद किए हैं। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि कितने राउंड फायरिंग हुई है। एसएसपी जे एलनचेझियान ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जिसके आधार पर जल्द आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।
गैंगस्टर अर्श डल्ला ने ली कत्ल की जिम्मेदारी
मोगा के गांव डल्ला के गैंगस्टर अर्श डल्ला ने कांग्रेस बलॉक अध्यक्ष और नंबरदार बलविंदर सिंह बल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली है। अर्श डल्ला ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा है कि यह कत्ल उन्होंने बल्ली से बदला लेने के लिए करवाया है।
लिखा है कि वह उसके बेटे को भी मार सकता था, लेकिन उस बच्चे का कोई कसूर नहीं है। सारा कसूर बल्ली का था, जिसने उसे गैंगस्टर बनने पर मजबूर किया। उसकी वजह से उसकी मां और दोस्तों को पुलिस ने उठाया व प्रताड़ित किया। डल्ला ने बल्ली से हमदर्दी रखने वालों को भी दूर रहने की चेतावनी दी है। साथ ही स्पष्ट किया कि उसका किसी भी ग्रुप के साथ कोई संबंध नहीं है।
डल्ला ने अपनी पोस्ट में ये लिखा...
आज जो गांव डल्ला में बल्ली सरपंच का कत्ल हुआ है वह मैंने करवाया है, क्योंकि मुझे इस राह पर चलने वाली मेरे गांव की सियासत थी। जिस व्यक्ति ने मेरी मां को एक हफ्ता CA स्टाफ में रखवाया। मेरे यारों दोस्तों को पुलिस में पकड़वाया।
उसने पुलिस का साथ देकर मेरे घर में चम्मच व कटोरी तक नहीं छोड़ी और मेरे घर के अंदर तोड़फोड़ करवाई। मेरे घर का सारा सामान घर में खड़े होकर पुलिस को उठवाया और अपनी अफसरशाही में पकड़ बनाने के लिए मेरा सारा घर खराब कर दिया।
मुझे इस राह पर चलने के लिए मजबूर कर दिया। उतना मेरा जिंदगी जीने का मकसद नहीं था, जितना इसको मारने का था। मारने को हम उसके बेटे को भी घर में मार सकते थे, लेकिन उसका कोई कसूर नहीं था। आज उसे मार कर मेरे दिल को सुकून मिल गया है। वह अपनी सियासत के लिए सबकुछ कर रहा था। जो उसके साथ ज्यादा हमदर्दी रखते हैं वो भी हमें बता दें उसका घर भी दूर नहीं है।
मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारा किसी ग्रुप के साथ कोई संबंध नहीं है। हमारे चार भाई जो हमारे साथ सही चलते हैं बस वही चल रहे हैं। और वोही हमारे भाई हैं जो हमारे साथ सही चलता है हमें तीसरे व्यक्ति से कोई मतलब नहीं।