देश में लगातार ट्रेन हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं। पर बिहार में एक ऐसा रेल हादसा सामने आया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल बिहार के गया में एक ट्रेन का इंजन ट्रैक छोड़कर खेतों में चलने लगा। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
शुक्रवार की है घटना
बताया जा रहा है कि गया के वजीरगंज और कोल्हान हाट स्टेशन के बीच एक लोकोमोटिव इंजन पटरी पर चल रही थी। पर अचानक रघुनाथपुर गांव के पास इंजन पटरी से उतर गया और खेतों में चलने लगा। गनीमत रही कि न तो उस समय खेतों में कोई था और न ही इंजन के साथ बाकी डिब्बे थे। वर्ना एक और बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था।
ट्रेन को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
बताया जा रहा है कि ट्रेन का इंजन अचानक कंट्रोल से बाहर हो गया। जिस कारण इंजन ट्रैक से उतर गया और खेतों में चलने लगा। इंजन के खेतों में चलता देख आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई इंजन को खेतों में चलता देख हैरान हो रहा था। वहीं कुछ लोग इसे अपने फोन में कैद कर रहे थे।
ट्रैक पर लाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
घटना का पता चलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजन को दोबारा ट्रैक पर लाने की कोशिश करने लगे। पर इंजन को खेत से दोबारा ट्रैक पर लाने के लिए रेलवे अधिकारियों के पसीने छूट गए, पर इंजन ने हिलने का नाम नहीं लिया। अब लोग इसे रेलवे की लापरवाही बता रहे हैं।