खन्नौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अब संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) का साथ मिल गया है। पटियाला में SKM नेताओं की आंदोलन कर रहे किसानों पर करीब 4 घंटे मीटिंग हुई। अब आगे की रणनीति बनाने के लिए किसान 18 जनवरी को मीटिंग करेंगे। जिसमें कई बड़े फैसले लिए जाएंगे।
सरकार पर बनाएंगें दबाव
किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि मीटिंग में तय हुआ है कि 18 जनवरी को दोबारा से मीटिंग की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। साथ ही मीटिंग में चर्चा हुई है कि इस आंदोलन को आगे कैसे लेकर जाना चाहिए और कैसे सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। आज हम तीन फोरमों के नेता एकमंच पर हैं। यह बड़ी पॉजिटिव चीज है।
किसान एकता के लिए हुई मीटिंग
किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि इस मीटिंग का सबसे बड़ा आउटपुट है कि एकता के लिए यह मीटिंग हुई है। तालमेल ग्रुप बनाने पर फैसला हुआ है। इस पर 18 जनवरी को होने वाली मीटिंग में मोहर लगेगी। इसके बाद 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
एक-दूसरे पर टिप्पणी नहीं करेंगे किसान
वहीं किसान नेता उगराहां ने कहा कि मीटिंग अच्छे माहौल में हुई हे। मोर्चा भी यह सोचता है कि सभी दलों को एकजुट होना होगा। जनता के सहयोग के बिना मोर्चा फतेह नहीं किया जा सकता। कोई किसान साथी एक दूसरे पर टिप्पणी नहीं करेगा। हमारा दुश्मन भी साझा है और संघर्ष भी साझा है।