खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर में बीजेपी की एक और पार्षद ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। वार्ड 85 की पार्षद दविंदर पाल कौर सोनू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा और काकू आहलूवालिया ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। 85 नगर निगम पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह तथा महापौर, वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर का चुनाव 11 जनवरी को रेड क्रॉस भवन में होगा।
बीते दिन वार्ड नंबर 17 की पार्षद सत्या देवी भाजपा छोड़कर आप में शामिल हो गईं थीं। उनके पति और पूर्व पार्षद कृपाल सिंह पाली भी आप में शामिल हो गए। बीते दिन आप नेताओं ने कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले नए नगर निगम सदन में पार्टी में दो और लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। अब तक भाजपा के चार, कांग्रेस के दो और दो निर्दलीय पार्षद आप में शामिल हो चुके हैं। 22 दिसंबर को आए नतीजों में आप को 38 पार्षद मिले थे, जबकि कांग्रेस को 25, भाजपा को 19, बसपा को एक और दो निर्दलीय पार्षद जीते थे।
संबंधित खबर - जालंधर मेयर को लेकर फिर गर्माया माहौल, कांग्रेस ने डिविजनल कमिश्नर को लिखा पत्र