अमृतसर में पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों की सीमा पार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
28 करोड़ की हेरोइन समेत 7 गाड़ियां जब्त
डीजीपी पंजाब गौरव यादव की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार, एनडीपीएस एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों के पिछले और आगे के लिंक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आरोपियों के पास से 4.1 किलो हेरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 28 करोड़ रुपये है, साथ ही तीन पिस्तौल, 45 जिंदा कारतूस और 2.07 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 7 गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।