अमृतसर पुलिस ने 133 करोड़ रुपए की हेरोईन, हथियार और 23 लाख रुपए पकड़े हैं। इसके साथ ही 2 अरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह ड्रग रैकेट अमेरिका से चल रहा था। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस मामले की जानकारी ट्वीट करते हुए दी।
डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पुलिस इसमें हवाला की राशि का भी संबंध देख रही है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी सीधे तौर पर अमेरिका स्थित ड्रग तस्कर मन्नू महावा के संपर्क में थे और पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी कर पूरे राज्य में इसकी आपूर्ति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में बैक वर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है।
19 किलो हेरोईन, 23 लाख और 7 पिस्तौल बरामद
उन्होंने ट्वीट कर आगे बताया कि व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह उर्फ लाडी निवासी गुरु की वडाली, अमृतसर और रोशन निवासी हेर, थाना घरिंडा, अमृतसर ग्रामीण के रूप में की है। पुलिस टीमों ने 19 किलोग्राम हेरोइन, 23 लाख रुपये की ड्रग मनी, 7 पिस्तौल- एक आधुनिक 9 मिमी ग्लॉक, तीन .30 बोर पिस्तौल और तीन .32 बोर पिस्तौल के साथ-साथ पाकिस्तानी मुद्रांकित गोला-बारूद, मुद्रा गिनने की मशीन और ड्रोन बरामद किए हैं। उसके कब्जे से उसकी हुंडई वरना कार भी बरामद की गई है जिसमें खेप देने जा रहे थे।
इनपुट मिलने के बाद किया अरेस्ट
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि पुलिस को अमेरिका में बैठे ड्रग स्मगलर मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा के हथियार और ड्रग स्मगलिंग का पता चला। पुलिस टीम ने अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में सर्च ऑपरेशन किया और दोनों को इस समय गिरफ्तार किया।