पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग और अमृतसर CIA ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को दबोचा है। गुप्तचरों के आधार पर अमृतसर पुलिस ने इंटर स्टेट हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के पास से 11 पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस और 2 लाख रुपये बरामद किए गए हैं, जो मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर पंजाब में सप्लाई करते थे। SSOC अमृतसर में हथियार एवं मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर मामले की आगामी जांच शुरु कर दी है।
किसी अन्य गिरोह से थी दुश्मनी
गैंग के पकड़े गए लोगों ने बताया कि विदेश में सैटल हो चुके बटाला के किरणदीप सिंह और नौरंगाबाद के जर्मनजीत सिंह उन्हें हवाला के रास्ते पैसे भेजते थे। इसी रकम से वह मध्यप्रदेश से हथियार खरीदते थे। इस गैंग की बटाला एरिया के डेरा बाबानानक थाने के हरुवाल गांव में रहने वाले सुखनूर सिंह उर्फ सूबा के गिरोह से दुश्मनी थी। आने वाले दिनों में वह सुखनूर गैंग के लोगों को निशाना बनाने वाले थे। सुखनूर सिंह उर्फ सूबा फिलहाल गोइंदवाल साहिब की सेंट्रल जेल में बंद है।