अमृतसर पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाली गैंग को पकड़ा है। इस गैंग को ऑस्ट्रेलिया में बैठे कुख्यात तस्कर रितिक रैली इस चला रहा था। वहीं इस गैंग को कुनाल महाजन जेल के अंदर से हथियारों की तस्करी करने के आदेश देता था। यह पंजाब समेत कई राज्यों में हथियारों की तस्करी करते थे।
आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनकी टीम ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों की पहचान जश्नदीप उर्फ छिल्लर, किरणदीप सिंह उर्फ किरणजीत, शरणजीत उर्फ सन्नी, संदीप उर्फ काका, दीपक कुमार, दीपू और नरिंदर सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
सिग्नल एप्प का करते थे इस्तेमाल
कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि यह दूसरी गैंग से बात करने के लिए इनस्क्रिप्ट एप्प सिग्नल का प्रयोग करते थे। इन सभी के मोबाइल को जब्त कर जानकारी जुटाई जा रही है। यह गैंग ज्यादातर अमृतसर और तरनतारन में एक्टिव था।
10 पिस्टल समेत राइफल बरामद
पुलिस ने आरोपियों से कुल 10 पिस्टल और एक राइफल बरामद की है। ये पिस्टल .32 बोर के हैं, वहीं इनके 10 मेग्जीन और 15 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही एक 12 बोर की डबल बैरल राइफल भी जब्त की गई है। आरोपियों से एक स्विफ्ट मारूती कार भी जब्त की गई है।