पंजाब में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ नकेल कसती नजर आ रही है। वहीं अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाकिस्तान बॉर्डर से पार नशा पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने लखविंदर उर्फ लक्खा को गिरफ्तार किया है।
5 किलो हेराइन बरामद
आरोपी लक्खा नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त था और पाक स्थित ड्रग तस्करों के संपर्क में था। वहीं तरनतारन के खेमकरण से 5 किलो हेरोईन बरामद की गई है। जिसमें बॉर्डर पार से ड्रग्स लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने खुद ट्वीट कर दी है।
बता दें कि नए आपराधिक कानूनों के प्रवाधानों के तहत राजपत्रित अधिकारी(गजेटेड ऑफिसर) की मौजूदगी में तलाशी और जब्ती की गई। पुलिस की ओर से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज स्थापित करने के लिए जांच जारी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से पंजाब को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए है।