अमृतसर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन लेती दिख रही है। अब पुलिस ने ICE ड्रग जब्त की है। वहीं, इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।
इसकी जानकारी पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने दी है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार किया है। इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
NDPS के तहत FIR दर्ज
जिनसे पुलिस ने 1 किलोग्राम ICE (मेथामफेटामाइन), 2.45 किलोग्राम हेरोइन और 520 ग्राम स्यूडोएफेड्रिन जब्त किया है। पुलिस ने अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज करके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच शुरू कर दी है।
गैंगस्टर लॉरेंस के 2 गुर्गों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि शहीद भगत सिंह नगर से पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस और अनमोन बिश्नोई के 2 गुर्गों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 देसी पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद किए हैं।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल का किया था पर्दाफाश
आपको बता दें कि इससे पहले अमृतसर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल के एक सदस्य की गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा गोलियां और 1 खाली गोली का खोल बरामद हुआ है।