ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिकी सरकार ने विदेशी स्टूडेंट्स को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने उन सैकड़ों विदेशी स्टूडेंट्स स्टूडेंट वीजा रद्द करने का ईमेल मिला है। स्टूडेंट्स को यह ई-मेल सरकार की तरफ से मार्च के आखिरी हफ्ते में स्टूडेंट्स को मिला है। जिसके बाद से ही स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ई-मेल उन स्टूडेंट्स को भेजा गया है जो कैंपस में होने वाले प्रदर्शनों में शामिल हैं। मेल उन स्टूडेंट्स को भी भेजे गए हैं जो कैंपस में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर इजरायल विरोधी पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे थे।
स्टूडेंट्स को अमेरिका छोड़ने के लिए कहा
ईमेल में स्टूडेंट्स से आगे कहा गया है कि आपका F1 वीजा रद्द कर दिया गया है। स्टूडेंट्स को खुद को डिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। अगर स्टूडेंट्स ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। अमेरिकी सरकार एक एप की मदद से ऐसे स्टूडेंट्स की पहचान कर रही है।
वीजा न इस्तेमाल करने की दी चेतावनी
ईमेल में कहा गया है कि अगर आप भविष्य में अमेरिका की यात्रा करने का इरादा रखते हैं तो आपको दूसरे अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद आपके आवेदन पर फैसला किया जाएगा। इसमें छात्रों को रद्द कर दिए गए वीजा का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही कहा गया है कि उन्हें अमेरिका छोड़ते समय एंबेसी में अपना पासपोर्ट जमा करना होगा।
300 से ज्यादा स्टूडेंट्स का वीजा रद्द
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मार्च तक 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स के वीजा को रद्द कर दिया गया है। इनमें भारतीय स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। इन स्टूडेंट्स ने इजरायल का विरोध किया था और हमास का समर्थन किया था। जिस कारण इन पर यह कार्रवाई की गई है।