ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। अकाली दल ने परउपकार सिंह घुम्मण को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। घुम्मण लुधियाना के प्रमुख वकीलों में से एक हैं और बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं।
भारी बहुमत से जीतेगी अकाली दल
अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशिंदर ग्रेवाल ने कहा कि घुम्मण एक शिक्षित और सक्षम उम्मीदवार हैं, जिन्होंने हमेशा लोगों के अधिकारों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी है। अब वह जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करेंगे। अकाली दल उपचुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
अब तक 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
लुधियाना उपचुनाव के लिए अब तक तीन पार्टियों ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। जहां आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर भरत भूषण आशू को टिकट दी है। पंजाब की तीनों प्रमुख पार्टियों ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है।