खबरिस्तान नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाई गई है। एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि -'कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है। उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान लंबे समय तक नहीं रहेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सुरक्षित रहें'। फिलहाल घर पर ही क्वारंटीन में रह रही निकिता दत्त को कोविड संक्रमण के हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं हालांकि उनका सैंपल टेस्ट पॉजिटिव आया है इसलिए उन्होंने ठीक होने तक सभी प्रोजेक्ट को संस्पेंड कर दिया है। इससे पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थी। बिग बॉस 18 की कॉन्टेस्टेंट ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था। नमस्ते दोस्तों मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें।
कई इलाकों में मिले कोविड के मामले
आपको बता दें कि इस समय तक भारत में अभी तक कुल 257 कोरोना के मामले आ चुके हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में भी इसके मामले सामने आए हैं हालांकि अभी तक राहत ये है कि मरीजों में इसके ज्यादा लक्षण नहीं दिखे। हरियाणा के गुरुग्राम में और फरीदाबाद में तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं गुजरात में 15 और महाराष्ट्र में 26 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है लेकिन साथ ही कहा है कि वर्तमान जेएन.1 वेरिएंट कम गंभीर है ऐसे में घबराने की जरुरत नहीं है। बताया जा रहा है कि वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकार का ही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था।
देश में कुल इतने मामले आए सामने
चीन, थाईलैंड, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे एशियाई देशों में कोविड मामलों में तेजी देखी जा रही है। जहां हाल ही में हॉन्गकॉन्ग में 30 से ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 257 एक्टिव मामले हैं।