खबरिस्तान नेटवर्क। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से लगे ग्यारह एयरपोर्ट्स पर फ्लाईट बंद कर दी गई हैं। ये एयरपोर्ट्स हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर।
एअर इंडिया ने X पर लिखा कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी हैं। दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अमृतसर से दिल्ली डायवर्ट किया गया है। स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी जानकारी दी है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, धर्मशाला और अमृतसर के एयरपोर्ट बंद हैं और सभी उड़ानों पर असर पड़ा है।
स्टेटवाइज लिस्ट देखें...
जम्मू-कश्मीर- जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट
लेह-लद्दाख- लेह एयरपोर्ट
राजस्थान- बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट
गुजरात- राजकोट, भुज और जामनगर एयरपोर्ट
हिमाचल प्रदेश- धर्मशाला एयरपोर्ट
पंजाब- अमृतसर एयरपोर्ट
चंडीगढ़- चंडीगढ़ एयरपोर्ट
एयरलाइन्स कंपनियों ने ये कहा
इंडिगो ने भी जानकारी दी कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेट्स चेक कर लें।
स्पाइस जेट के मुताबिक उत्तरी भारत के कुछ एयरपोर्ट्स, जैसे- धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स के आने और जाने का समय प्रभावित हो सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं और स्पाइसजेट की वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन आने-जाने वाली उड़ानें 7 मई की दोपहर तक रद्द की गई हैं। हमें असुविधा के लिए खेद है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें। फ्लाइट से जुड़े अलर्ट और नोटिफिकेशन के लिए चैट विद टिया पर बात करें: +91 63600 12345
एअर इंडिया ने जारी किया नंबर
जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। आगे की जानकारी अधिकारियों से मिलने पर दी जाएगी। अमृतसर की ओर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है। इस अचानक हुई परेशानी के लिए हमें खेद है। यात्रियों की सुविधा के लिए 011-69329333 / 011-69329999 हेल्पलाइन नंबर हैं।