ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया। भारत की इस कार्रवाई में 90 से ज्यादा आतंकी मर गए। यह ऑपरेशन इस तरह से चलाया गया कि भारतीय वायुसेना के जहाज बिना पाकिस्तान के एयरस्पेस में गए हमला करके वापिस आ गए। इस ऑपरेशन के लिए भारत ने रफाल और सुखोई जैसे अत्याधुनिक जहाजों का इस्तेमाल किया।
ऐसे उड़ाए आतंकी ठिकाने
ऑपरेशन सिंदूर के लिए राफेल ने पाकिस्तान की एयरस्पेस से 100-200 किलोमीटर पहले स्कैलप मिसाइल से आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया। रडार में आने से पहले ही स्कैल्प मिसाइल ने आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। इसके बाद राफेल ने हैमर बम फेंक कर आतंकियों को खत्म कर दिया।
इस ऑपरेशन के दौरान सुखोई ने भी राफेल का साथ दिया। सुखोई ने ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान पर हमला किया। 400-500 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाले ब्रह्मोस मिसाइल ने आतंकियों के लॉन्च पैड पर हमला किया। इस मिशन को सफलतापूर्वक करने के बाद दोनों फाइटर जेट वापस आ गए।
मंगलवार देर रात किया अटैक
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:11 बजे के बीच 7 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए टूरिस्टों के लिए यह ऑपरेशन हुआ है। पाकिस्तान में पिछले 3 दशकों से आतंकियों का निर्माण हो रहा है। हमने पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट पहचाने और उन्हें तबाह कर दिया। इसमें लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए।
आतंकी मसूद के परिवार की मौत हुई
ऑपरेशन सिंदूर में साल 2019 में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए। परिवार के शवों को देख मसूद अजहर ने बोला है कि काश वह भी मर गया होता।