खबरिस्तान नेटवर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण गाजियाबाद में हिंडन सिविल एयरपोर्ट का सिविल टर्मिनल से देश के कई शहरों के लिए उड़ानों को लेकर रद्द कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा और रणनीति के कारण लिया गया है। हिंडन एयरबेस वेस्टर्न एयर कमांड का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है लेकिन अब अगले आदेश तक यहां पर सभी सिविल उड़ानें बंद ही रहेंगी।
एयरपोर्ट से जाती हैं इस शहर में फ्लाइटें
हिंडन एयरपोर्ट से आमतौर पर प्रयागराज, गोरखपुर, फैजाबाद, पिथौरागढ़, देहरादून, चंडीगढ़, हुबली और बाकी शहरों के लिए उड़ानें चलती थी। ये उड़ानें घरेलू यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक हवाई सेवाएं देती थी। एयरपोर्ट बंद होने से न सिर्फ यात्रियों को असुविधा हुई है बल्कि स्थानीय व्यवसायों और पर्यटन क्षेत्र पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
यात्रियों का पैसा होगा रिफंड
एविएशन कंपनियों ने यात्रियों को बुकिंग राशि भी वापिस करनी शुरु कर दी है। कई यात्रियों को पहले ही ई-मेल और एसएमएस के जरिए से फ्लाइट कैंसिलेशन की सूचना भी दी जा चुकी है। इसके साथ ही वैकल्पिक यात्रा ऑपशन्स की भी जानकारी दी जा रही है। इंडिगो और स्टार एयर जैसी कंपनियों ने यात्रियों को पूरा रिफंड या अगली उपलब्ध उड़ान में बदलाव का ऑप्शन भी दिया है।
अभी तक नहीं आया अधिकारिक बयान
गाजियाबाद प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बंदी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों की मानें तो यह फैसला भारतीय वायुसेना के संचालन को प्राथमिकता देने के अंतर्गत लिया गया है क्योंकि हिंडन एयरबेस सामरिक दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील और अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। यात्रियों को यह सलाह भी दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से जाकर संपर्क करें और यात्रा से पहले स्थिति की पुष्टि जरुरी करें।
9 मई तक बंद रहेंगे 27 एयरपोर्ट्स
पाकिस्तान पर हुई एयरस्ट्राइक के बाद तनाव के चलते केंद्र ने 7 राज्यों के 27 एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं। आपको बता दें कि ये सारे एयरपोर्ट पाकिस्तान के बॉर्डर के साथ लगे हुए हैं। एमपी के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट के ऑपरेशन भी बंद हैं।
यात्रियों को होगी दिक्कत
फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं है कि यह बंदी कितने दिनों तक रहेगी। ऐसे में यात्रियों और ट्रैवल एजेंसियों में असमंजस की स्थिति ही बनी हुई है। इस अस्थायी बंदी का असर खासतौर पर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो एनसीआर क्षेत्र से छोटे शहरों की कनेक्टिविटी के लिए हिंडन एयरपोर्ट पर निर्भर थे। यात्रियों को अब वैकल्पिक रुप से इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली से उड़ानों का सहारा भी लेना पड़ सकता है जिससे यात्रा समय और खर्च दोनों ही बढ़ेंगे।