ख़बरिस्तान नेटवर्क : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब भारत अपने रक्षा बजट में बढ़ोतरी करने के बारे में सोच रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा बजट में अतिरिक्त 50 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। रक्षा बजट सेनाओं की जरूरत, जरूरी खरीद और रिसर्च डेवलपमेंट पर हो सकता है।
10 साल में इतना बढ़ा भारत का रक्षा बजट
इस साल सरकार ने 6.81 लाख रुपए का रक्षा बजट पेश किया था। अगर पिछले 10 साल के रक्षा बजट को देखें तो उसमें लगातार बढ़ोतरी हुई है। साल 2014-15 में भारत का रक्षा बजट 2.29 लाख करोड़ रुपए का था। जो साल 2025-26 के आने तक 6.81 लाख करोड़ रुपए का हो गया है।
पाकिस्तान रक्षा बजट में करेगा 18 फीसदी की बढ़ोतरी
वहीं भारत के तनाव के बाद पाकिस्तान अपने रक्षा बजट में 18 फीसदी या 2.5 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकता है। क्योंकि पाकिस्तान का वित्तीय वर्ष जुलाई से होता है तो सरकार जून के पहले हफ्ते में बजट को पेश करेगी। पाकिस्तान का साल 2024-25 का रक्षा बजट 2122 अरब रुपए था। ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग के आधार पर भारत दुनिया की चौथे नंबर की सेना है तो पाकिस्तान 9वें नंबर की सेना है।
अमेरिका करता है रक्षा बजट पर सबसे ज्यादा खर्च
वहीं अगर भारत के पड़ोसी देश चीन की बात करें तो उसका रक्षा बजट 249 अरब डॉलर का था। चीन अपने जीडीपी का सिर्फ डेढ़ फीसदी बजट ही रक्षा बजट पर खर्च करता है। रक्षा बजट के मामले में चीन पूरी दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अमेरिका का साल 2024 का रक्षा बजट 895 अरब डॉलर था। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का रक्षा बजट जल्द एक ट्रिलियन का हो जाएगा यानि कि 100 अरब डॉलर। अमेरिका का रक्षा बजट चीन, रूस, जर्मनी, भारत, ब्रिटेन, सउदी अरब, यूक्रेन, फ्रांस और जापान के कुल रक्षा खर्च से भी अधिक है।
रक्षामंत्री बोले यह ट्रेलर, ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ
वहीं गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह तो ट्रेलर है, समय आएगा तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे। ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया, एक कहावत मशहूर है- दिन में तारे दिखना। ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया।
सेना के लिए 23 मिनट ही काफी थे
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना के लिए 23 मिनट की काफी थे। पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकवाद के अजगर को कुचलने के लिए। जितनी देर में आप लोग नाश्ता-पानी करते हैं, उतनी देर में हमारे सैनिक दुश्मनों को निपटा देते हैं। पाकिस्तान पर भारत ने जो मिसाइलें गिराई हैं, उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है।