देश में भारी बारिश का दौर जारी है । भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालत बन रहे हैं। जिसे देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी कर रहे हैं। बता दे कि पंजाब पठानकोट में लगातार हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सोमवार यानि 25 अगस्त 2025 को पठानकोट जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। वही राजस्थान के 20 जिलों में स्कूल बंद हैं।
इसके साथ ही उत्तराखंड के पांच और हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं।
राजस्थान के जयपुर में भारी बारिश को देखते हुए, जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया है। उत्तराखंड के चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और उत्तरकाशी में स्कूल रहगे बंद।