ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की Z प्लस सुरक्षा 4 दिन के अंदर ही वापिस हटा ली गई है। रेखा गुप्ता को यह सुरक्षा उन पर हुए हमले के बाद दी गई थी। पर 4 दिन के बाद ही इस सुरक्षा को वापिस ले लिया गया है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सुरक्षा को वापिस क्यों लिया गया है।
हमले के मामले में दूसरा आरोपी अरेस्ट
वहीं रेखा गुप्ता पर थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान तहसीन सैयद के रूप में हुई है और वह मुख्य आरोपी राजेश सकरिया का सहयोगी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है।
20 अगस्त को हुआ था हमला
आपको बता दें कि रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था। आरोपी राजेश सकरिया ने सीएम रेखा को कागज देते समय उनका हाथ खीचां था और फिर थप्पड़ मारा था। हमले में रेखा गुप्ता के सिर और कंधे पर चोट आई थी।