ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के गुरदासपुर से पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील सैन्य जानकारी भेजने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा की।
दोनों ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी कर रहे थे लीक
इन दोनों आरोपियों की पहचान सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह के रूप में हुई है। जिसमे से सुखप्रीत आदियां का रहने वाला है, जबकि करणबीर चंदूवडाला का निवासी है। बता दे कि दोनों आरोपी भारत पाकिस्तान तनाव के दौरान ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे। जिसके कारण पुलिस ने दोनों जेल भेज दिया है।
ISI संचालकों के सीधे संपर्क में थे आरोपी
वहीं डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि दोनों के मोबाइल की फोरेंसिक जांच से खुफिया सूचनाओं की पुष्टि हुई है। साथ ही पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन और 8 जिंदा कारतूस (30 बोर) भी बरामद किए हैं। जांच से पता चलता है कि आरोपित ISI संचालकों के सीधे संपर्क में थे और उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उन्हें भेजी थी।