जालंधर में आदर्श नगर के हार्ट सेंटर के डॉ. संजीव पांडे उर्फ संजय कुमार पर केस दर्ज कर लिया गया है। डॉ. पांडे पर महिला जोगिंदर कौर के ईलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप थे। जब मृतक महिला के बेटे ने इस मामले की जांच की तो सामने आया है कि डॉ. पांडे की मेडिकल की डिग्री फर्जी है। पुलिस ने डॉ. पांडे पर मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। डॉ. पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें जांच के लिए बुलाया गया था, पर वह नहीं आए।
23 अगस्त को दी थी पुलिस में शिकायत
SHO गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को जसमेर सिंह ने शिकायत दी थी। इस शिकायत में कहा था कि उनकी मां आदर्श नगर के हार्ट सेंटर अस्पताल में भर्ती थी। ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने ईलाज के दौरान डॉ. अमित जैन, डॉ. संजीव पांडे, नर्स कुलविंदर कौर और मनजिंदर कौर पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए।
बेटे ने खुद डॉक्टर की असलियत पता की
जसमेर सिंह को डॉ. पांडे पर शक था। जब उसने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटक को RTI के जरिये डॉक्टर पांडे की डिग्री की जानकारी मांगी थी। यूनिवर्सिटी ने दी जानकारी दी कि MAMS की डिग्री फर्जी है। फर्जी डिग्री के जरिये डॉ पांडे मरीजों का इलाज कर उनकी जिंदगी से खेल रहे थे।
ईलाज करने वाले सभी मौत के जिम्मेदार
आरोप लगाए थे कि डॉ पांडे ने डॉ. जैन के कहने पर मां का ईलाज किया था। इसलिए सभी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। जांच रिपोर्ट में कहा था कि डॉ. पांडे को जांच के लिए बार-बार बुलाया गया। मगर वह नहीं आए। जांच रिपोर्ट में यह भी कहा है कि डॉ पांडे ने अपनी डिग्री दिखा नौकरी ली।