गुड मॉर्निंग जी।
पंजाब में पेट्रोल पंप पर बम से हमला
दिवाली के त्योहार को लेकर कुछ दिन ही रह गए हैं, पर उससे पहले पंजाब के मानसा में पेट्रोल पंप पर बम से हमला हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पढ़ें पूरी खबर
लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट ने DGP से मांगा जवाब
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से इंटरव्यू को लेकर जवाब मांगा है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में फायर ब्रिगेड अधिकारी की गाड़ी का एक्सीडेंट
जालंधर में वेरका मिल्क प्लांट के पास फायर ब्रिगेड अधिकारी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में फायर ब्रिगेड अधिकारी ADFO जसवंत सिंह काहलों और उनका ड्राइवर जख्मी हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
त्योहारों के बीच टोल से गुजरने वालों को झटका
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है। टोल टैक्स में एक दो नहीं बल्कि 88 फीसदी तक इजाफा कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, फिर हो गई चारों की मौत
संगरूर से एक बेहद दुखद खबर आई है। यहां एक महिला और 3 बच्चों की मौत हो गई है। दरअसल, 24 साल की मनदीप कौर ने 3 जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। पढ़ें पूरी खबर
SGPC के प्रधान चौथी बार बने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एक बार फिर एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी चुने गए है। धमी शिरोमणि अकाली दल से उम्मीदवार थे और वह चौथी बार SGPC के प्रधान बने है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में आज 2288 मिलर्स कर रहे धान की लिफ्टिंग
पंजाब में सोमवार (28 अक्टबूर) को 2288 मिलर्स धान की लिफ्टिंग कर रहे हैं। पंजाब सरकार और किसानों की मीटिंग के बाद अब धान की लिफ्टिंग में तेजी देखने को मिल रही है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में इस दिन मनाई जाएगी दिवाली
पंजाब में 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी। इसी के साथ ही पंजाब सरकार ने इस कन्फ्यूजन को खत्म कर दिया है कि दिवाली 31 अक्टूबर को है या 1 नवंबर को। पढ़ें पूरी खबर
श्रीराम मंदिर बनेगा पर्यावरण व सौंदर्य का केंद्र
इस बार अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर की दीपावली यादगार होगी। मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होने वाला दीपोत्सव कई मायनों से खास होगा। पढ़ें पूरी खबर
ISKCON Temple को मिली बम से उड़ाने की धमकी
देश में लगातार बम विस्फोट की धमकी मिल रही है। स्कूलों, फ्लाइटों और होटलों के बाद अब तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
इस बार त्रिपुष्कर योग में धनतेरस है। उस दिन धन्वंतरि जयंती, भौम प्रदोष और मंगलवार व्रत भी है। इस दिन कार्तिक कृष्ण द्वादशी तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, इन्द्र योग, तैतिल करण, उत्तर का दिशाशूल और कन्या राशि में चंद्रमा है। धनतेरस के लिए त्रयोदशी तिथि सुबह 10:31 बजे से शुरू होगी।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। परिवार में किसी काम को लेकर विचार-विमर्श हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी राय सोच समझकर देनी होगी। आपको अपने अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको यदि कोई समस्या चली रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी खूब रुचि रहेगी। व्यापार में आपको अच्छा लाभ देखने को मिल सकता है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए कुछ टेंशन भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। अपने बढ़ते खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करें। आप किसी से धन उधार सोच समझकर लें। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिल सकता है। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा होगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। कारोबार में आपको कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। जीवनसाथी के साथ आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको छुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान देना होगा। पारिवारिक मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामला यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह भी फाइनल हो सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी कोई डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती है। आपको बिजनेस में पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करने की आवश्यकता है। आप किसी से कोई धन का लेनदेन सोच समझकर करें।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आपको किसी अजनबी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है, नहीं तो वह फायदा उठा सकते हैं। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को धोखा मिलने की संभावना है, इसलिए साथी पर ज्यादा भरोसा ना करें। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक समस्याओं से भी आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपकी कोई प्रॉपर्टी संबंधित डील फाइनल हो सकती है, जो आपको खुशी देगी।