शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एक बार फिर एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी चुने गए है। धामी शिरोमणि अकाली दल से उम्मीदवार थे और वह चौथी बार SGPC के प्रधान बने है। धामी का मुकाबला अकाली दल के बागी गुट से बीबी जागीर कौर के साथ हुआ। वहीं, बीबी जागीर कौर को 33 वोट मिले।
शिरोमणि कमेटी वार्षिक चुनाव परिणाम
कुल वोट पड़े- 141
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी - 107
बीबी जागीर कौर - 33
रद्दीकरण-2
बता दें कि हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार चुनाव मैदान में थे। बागी गुट से बीबी जागीर कौर का दावा है कि उन्होंने अपने नेतृत्व के पक्ष में वोट हासिल करने के साथ लगभग 125 सदस्यों का समर्थन हासिल किया है।
बीबी ने किए ये वादे
बीबी जागीर कौर SGPC सदस्यों से पांच तख्तों के जत्थेदारों जैसे सिख संस्थानों और नेताओं के स्वतंत्र अधिकार को बहाल करने और बाहरी राजनीतिक प्रभाव को रोकने के लिए सुधारों का वादा करने का वादा कर रही हैं। इसके साथ ही वे SGPC सदस्यों को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने और भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने और धर्म प्रचार लहर जैसी पहल के माध्यम से सिख धार्मिक आउटरीच के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू करने का भी वादा कर रही हैं।
शिरोमणि कमेटी चुनाव का वोट गणित
कुल सदस्य-185
मृत सदस्य-31
इस्तीफा देने वाले सदस्य - 04
अयोग्य सदस्य - 02
कुल मतदान करने वाले सदस्य- 148