दिवाली के त्योहार को लेकर कुछ दिन ही रह गए हैं, पर उससे पहले पंजाब के मानसा में पेट्रोल पंप पर बम से हमला हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पेट्रोल पंप पर हुए धमाके को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पेट्रोल पंप मालिक से मांगी 5 करोड़ की फिरौती
पेट्रोल पंप मालिक को विदेशी नंबर से लगातार धमकियां मिल रही थी और फिरौती की मांग कर रहे थे। धमाके के बाद पेट्रोल पंप मालिक को वॉट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें आरोपी ने लिखा कि उसके पेट्रोल पंप पर हैंड ग्रेनेड उसने फेंका है। अगर 5 करोड़ रुपए न दिए तो अगला निशाना तेरा घर होगा और तेरे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
यह ट्रेलर था, तेरे परिवार के सदस्य को अब मारना है
धमकी देने वाले ने आगे लिखा कि पेट्रोल पंप के आगे बम फेंकना तो ट्रेलर था। अब हमने तेरे परिवार के सदस्य को मारना है। अब सोच लेना आगे क्या करना है। पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस द्वारा इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पेट्रोल पंप पर जांच टीमों द्वारा जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने के लिए सामने नहीं आ रहा और मीडिया से दूरी बनाई हुई है।