जालंधर में वेरका मिल्क प्लांट के पास फायर ब्रिगेड अधिकारी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में फायर ब्रिगेड अधिकारी ADFO जसवंत सिंह काहलों और उनका ड्राइवर जख्मी हो गया है। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
अमृतसर से लौट रहे थे जसवंत सिंह
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड अधिकारी जसवंत सिंह काहलों किसी काम के सिलसिले में अमृतसर गए हुए थे और वहां से ड्राइवर के साथ वापिस लौट रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात गाड़ी ने वेरका मिल्क प्लांट के पास उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिस कारण उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
टक्कर मारने वाला मौके से फरार
हादसे के बाद फायर ब्रिगेड अधिकारी को टक्कर मारने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड अधिकारी और निगम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।