महेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे 152डी पर ट्राले ने खड़े हुए कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 152 डी पर नारनौल की तरफ से रोडी से भरा ट्राला आ रहा था। जब ट्राला गांव चितलांग के पास पहुंचा तो वहां पर एक कैंटर खड़ा हुआ था और दो व्यक्ति कैंटर के पास खड़े हुए थे। इस दौरान ट्राला ड्राइवर ने कैंटर को टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों व्यक्ति ट्रक के टायरों के नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।