उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हाईवे पर रील बनाना दो बुलेट सवार युवकों को भारी पड़ गया। दोनों युवकों को पीछे एक कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि दोनों मेरठ पौड़ी हाईवे पर ड्रोन से वीडियो बनवा रहे थे।
ड्रोन से बना रहे थे वीडियो
बिजनौर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गांव निराला निवासी समर और नौमान मंगलवार को मेरठ पड़ी हाईवे बिजनौर-नजीबाबाद मार्ग पर रील बना रहे थे। इस दौरान दोनों किसी तीसरे व्यक्ति से ड्रोन से वीडियो बनवा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
टक्कर से दोनों बाइक सवार युवक उछलकर काफी दूर सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने दोनों को तुरंत जिला अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों युवकों की हालत सामान्य है। कार उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी की थी। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
REEL के चक्कर में 6 मंजिल से नीचे गिरी
आपको बता दें कि गाजियाबाद में REEL बनाने के चक्कर में 16 साल की लड़की छठे फ्लोर से नीचे गिर गई। इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र की क्लाउड सोसायटी का है।
मंगलवार को बारिश के दौरान मोनिशा अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर मोबाइल से रील बना रही थी, तभी अचानक उसके साथ से मोबाइल फिसल गया और उसे पकड़ने के चक्कर में वो बालकनी से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि वह नीचे रखें एक बड़े गमले के ऊपर गिरी। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई।