काफी लोग स्टीयरिंग व्हील के बीच में हाथ रखकर ड्राइविंग करते है। शुरुआत में ऐसा करना उन्हें कूल लगता है और बाद में यह कुछ लोगों की आदत बन जाती है। लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप की हाथ की हड्डी टूट सकती है।
दरअसल स्टीयरिंग के बीच में प्लास्टिक के अंदर एयरबैग दिया गया होता है। यानी जब आप स्टीयरिंग के बीच में हाथ रखकर ड्राइविंग करते हैं तो आपका हाथ एयरबैग के ठीक ऊपर होता है।
बता दें कि एयरबैग के खोलने की रफ्तार बहुत तेज होती है। जब यह खुलता है तो स्टीयरिंग की प्लास्टिक फटती है ताकि एयरबैग बाहर आ सके। ऐसे में अगर आपका हाथ वहां रखा होगा तो उसकी हड्डियां भी टूट सकती हैं, लेकिन बहुत से लोगों को यह बात मजाक लगती है।
अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सतर्क रहे, इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, स्टीयरिंग के बीच में हाथ रखकर ड्राइव करने से कई और भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।