लुधियाना के जगीरपुर रोड पर हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू गाड़ी ने मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी है। इसके बाद गाड़ी ने सवारी वाली रिक्शा और गुरुद्वारा से पैदल घर जा रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। इसके कारण ई-रिक्शा में बैठी सवारियां और गुरुद्वारा से जा रही महिला भी घायल हो गई।
बुजुर्ग महिला को टूटी टांग
जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा साहिब से माथा टेककर अपने घर में जा रही महिला की टांग टूट गई। वहीं ई-रिक्शा में जो लोग सवार थे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इलाज करवाने के लिए इन लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
गाड़ी चालक को किया गया काबू
मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी चलाने वाले लोगों को काबू भी कर लिया है। इसके बाद गाड़ी चलाने वाला सफाई भी दे रहा था। लोगों ने कहा कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी जिसके कारण हादसा हो गया है। मौके पर पहुंचे पी.सी.आर के दस्ते ने कहा कि उनके द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है। वहीं जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी। अभी फिलहाल घायल हुए लोगों को अस्पताल में भेजा गया है और इलाज चल रहा है।