जालंधर के कुछ पूर्व पार्षद व नेता भाजपा में आज शामिल हो गए हैं। इन नेताओं में सुनीता रिंकू, कमलजीत सिंह भाटिया, मनजीत सिंह टीटू, सौरभ सेठ, कविता सेठ, हरजिंदर सिंह लाडा, विप्पन चड्ढा बब्बी, अमित संधा, राधिका पाठक, राजेश अग्निहोत्री, वरेश मिंटू, एडवोकेट संदीप वर्मा और राजन अंगुराल शामिल हुए हैं।
दिल्ली में पार्टी में करवाया गया ज्वाइन
आपको बता दें कि रिंकू और शीतल आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। इसके बाद दोनों नेताओं के संपर्क के पूर्व पार्षद और नेता भी शामिल होने के लिए तैयार हो गए। बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व पार्षदों में कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी के हैं, जोकि अपने एरिया में काफी पैंठ रखते हैं।
6 उम्मीदवारों के नाम घोषित
कल यानी 30 मार्च को बीजेपी ने पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। शनिवार को बीजेपी आलाकमान की ओर से जारी की गई लिस्ट में रिंकू को जालंधर लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवार घोषित किया गया है। रिंकू इससे पहले कांग्रेस में थे, जालंधर लोकसभा उपचुनाव में रिंकू ने कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थाम लिया था।