भाजपा सूबा प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि जिस कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ मिला है। उनकी शराब की फैक्टरियां हैं और पंजाब में शराब सप्लाई भी करते हैं। इतनी बढ़ी रकम बरामद होने के पीछे कांग्रेस पार्टी के बढ़े लीडर भी शामिल जरुर होगें। जल्द ही परत दर परत खुलने वाली है। अकेला कांग्रेसी सांसद इतनी बढ़ी रकम का मालिक नहीं हो सकता। इसके पीछे कांग्रेस के दिग्गज नेता भी जरुर शामिल होगें।
पंजाब केवल शराब के मामले में नंबर वन पर
सुनील जाखड़ ने कहा कि आप सरकार दावा कर रही है कि पंजाब नंबर वन बन चुका है। लेकिन ये भी बताएं कि किस बात को लेकर नंबर वन है। पंजाब सरकार को पता है कि पंजाब इस समय शराब के मामले में नंबर वन पर है।
नशा इतना ज्यादा हो गया है कि यूथ को बचाने के लिए परिवार उनको विदेशों में भेज रहे हैं। आप सरकार पर लोगों ने विश्वास किया है। लेकिन बीजेपी का काम है कि अब आप सरकार प्रति लोगों को जागरुक किया जाए कि किस तरह से उनके साथ धोखा किया जा रहा है।
केजरीवाल खुद इनकम टैक्स अधिकारी रह चुके हैं
जाखड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद इनकम टैक्स अधिकारी रह चुके हैं और उन्हें पता है कि कैसे पैसे को निकालना है। लेकिन जल्द ही अब ईडी उन्हें दोबारा से बुलाएगी। जब पहले उन्हें बुलाया गया था तो उन्होंने चुनावों का बहाना लगाया था। लेकिन अब किस बात का बहाना लगाया जाएगा। सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है और इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल हो रहा है।
2022 के अंदर दिल्ली में अनाउंस किया था शराब घर पर पहुंचाएंगे
जाखड़ ने कहा कि आप सरकार ने 2022 में अनाउंस किया था कि लोगों को शराब लेने के लिए ठेके पर नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि घर पहुंचाई जाएगी। इससे साफ जाहिर होता है कि पंजाब को नशे की दलदल में कौन घसीट रहा है।