पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओपन चैलेंज पर पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने ट्वीट करते हुए नई शर्त रखी है। इसमें उन्होंने कहा कि आप PAU जैसी प्रतिष्ठित को बेतुके रंगमंच में न बदल दे। इसके साथ ही मैं 3 सदस्यीय पैनल रखने की रिक्वेस्ट कर रहा हूं। जिसमें पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीरा गांधी, पूर्व विधायक हरविंदर सिंह फुल्का और पूर्व विधायक कंवर संधू को शामिल किया जाए।
इन तीनों लोगों की ईमानदारी पर शक नहीं
सभी 3 प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में निस्संदेह ईमानदारी है। चूंकि पंजाब के हितों के लिए उनकी चिंता जग जाहिर है, इसलिए मैंने उनकी सहमति के बिना भी उनके नाम प्रस्तावित करने की स्वतंत्रता ली है (मैं इसके लिए माफी मांगता हूं)। यदि वे मेरे सुझाव से सहमत हैं और राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं है, तो पंजाब से संबंधित मुद्दों पर बहस निश्चित रूप से समृद्ध और मजबूत होगी
CM ने सभी विरोधियों को 1 नवंबर का चैलेंज दिया है
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1 नवंबर पंजाब दिवस के मौके पर राज्य की सभी विरोधी पार्टियों को बहस की चुनौती दी है। जिसमें उन्होंने सभी को पूरी तैयार करके आने के लिए कहा है।
कांग्रेस और अकाली दल कर चुकी है प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के इस चैलेंज को लेकर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर चुकी है। जिसमें कांग्रेस के पंजाब प्रधान राजा वड़िंग और शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।