पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ आज जालंधर पहुंचे उनके साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पार्टी नेताओं के साथ निजी होटल में मीटिंग की। मीटिंग करने के बाद सुनील जाखड़ ने प्रेस वार्ता करते हुए पंजाब सरकार और कांग्रेस को घेर कर निशाना साधा।
सीएम मान के झांकी वाले बयान को लेकर कहा कि उन्हें किसी को सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है। वह अपने बयान पर कायम है। कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा पर नई एफआईआर दर्ज कर उन्हें दोबारा जेल में डालने के मामले की निंदा की।
उन्होंने अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसले न तो जालंधर में होने है और न ही चंडीगढ़ में होने है। यह फैसले दिल्ली में होने है। अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर अगर उनसे पूछा जाएगा तो वह उसके बारे में हाईकमान को जागरूक कर देंगे।
लुधियाना में कैदियों की बर्थडे पार्टी को लेकर सुनील जाखड़ ने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की मिल-भगत के साथ हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी से छिप रहे है, वहीं सीएम मान केजरीवाल से छिप रहे। उन्होंने कहा कि आप में लुकाछिपी का दौर चल रहा है।
वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हाल ही में 5 राज्यों में से 3 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद पंजाब में भाजपा अपना परचम लहराएगी। लोगों ने पिछले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई साढ़े 9 साल की कारगुजारी पर फिर भरोसा दिखाया है।