उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है । इस हादसे में करीब 5 दोस्तों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा कार और ट्रक में टक्कर के कारण हुआ। जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग होली मनाने के लिए गुजरात से गोरखपुर अपने घर लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
8 लोगों में से 5 की मौके पर गई जान
बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 8 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। एसयूवी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शव सीटों से चिपक गए। टक्कर के बाद वहां हंगामा मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वाहन पलट जाने के कारण वे उन्हें बाहर नहीं निकाल सके।
तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायलों और शवों को बाहर निकाला और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने बताया तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक राजमार्ग पर लेन बदला और डिवाइडर न होने के कारण सामने से आ रही कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 8 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई।