अमृतसर पुलिस ने प्राइवेट बैंक में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों ने बैंक में से लाखों रुपये लूट लिए थे। चोरी किए हुए पैसों से इन्होंने अपने-अपने शोक पूरे करने के लिए घड़ी, ट्रॉली और फोन खरीद लिए। पुलिस ने यह सामान वापिस करवाकर पैसे रिकवर कर लिए और आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि 20 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक नवां गांव जंडियाला में रिवॉल्वर की नोक पर बदमाशों ने 3,96,340 रुपये की लूट की वारदात की थी। इस मामले में एसपी ने एचडीएफसी बैंक मैनेजर की शिकायत मिलने पर 309(2) बीएनएस, 25 आर्म्स के अंतगर्त मामला दर्ज कर लिया था इसके बाद सीआईए स्टाफ और जंडियाला पुलिस स्टेशन की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए वारदात करने वाले अपराधियों की जांच की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मिली ये चीजें
अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सिर्फ सीसीटीवी कैमरे ही नहीं देखे बल्कि टेक्नीकर टीम की भी सलाह ली। इसके बाद उन्होंने लवप्रीत सिंह और गुरनूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख रुपये नकद, 32 बोर का रिवॉल्वर, पांच जिंदा कारतूस, एक फोर्ड फिगो गाड़ी और दो मोबाइल फोन बरामद किए।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपन जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस भी मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि बाकी साथी भी पकड़े जा पाएं। इसके अलावा दोनों के आपाराधिक रिकॉर्ड्स की जांच भी हो रही है।
पूरे किए शौक
इन दोनों आरोपियों ने बैंक से लूटे हुए पैसों से अपना शौक पूरा किया। उन्होंने घड़ी, ट्रॉली और मोबाइल फोन खरीद। इसके अलावा उन्होंने बैंक में ठेका देने के लिए भी पैसे जमा करवाए और बैंक को लिखकर दिया कि वो इन्हें फ्रीज कर लें। लवप्रीत ने इसमें से 1 लाख 20,000 की घड़ी खरीदी और दूसरे आरोपी ने 50,000 की ट्रॉली खरीदी और 20,000 का फोन खरीदा। इसके अलावा 15,000 रुपये किसी को उधार के तौर पर दे दिए। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों से सारे पैसे बरामद कर लिए जाएंगे।