ख़बरिस्तान नेटवर्क : अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई बहुत जरूरी काम है और आप इसे अगस्त महीने पूरा करने के बारे में सोच रहे है, तो इस महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक का काम करें। अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे ।
जारी की छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए हर साल छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करता है। ऐसे में आप इस लिस्ट को देखकर आसानी से बैंक से जुड़े कामों की लिस्ट बना सकते हैं। रिजर्व बैंक की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार , अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे ।
14 दिन बंद बैंक
अगस्त महीने में बैंकों की 14 दिन छुट्टियां रहेंगी। इस महीने त्योहारों, जन्मदिन और सप्ताहांत के कारण बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। अगर आपको भी कोई जरूरी काम अगले महीने में पूरा करना है तो छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक योजना बनाएं और जुलाई में ही यह काम पूरा कर लें।
अगस्त 2023 छुट्टियों की सूची
6 अगस्त - रविवार को देशभर में छुट्टी रहेगी
8 अगस्त – रम फाट के कारण गंगटोक में टेंडोंग लो में छुट्टी रहेगी
12 अगस्त - दूसरे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
13 अगस्त - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
16 अगस्त - पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्त - श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त - रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे
26 अगस्त - चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी
27 अगस्त - रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी
28 अगस्त - पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
29 अगस्त - तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
30 अगस्त- रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
31 अगस्त – रक्षा बंधन / श्री नारायण गुरु जयंती / पंग-लाहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक छुट्टी है।