नवंबर के बाद अब दिसंबर महीना शुरू होने वाला है। हर महीने की तरह इसमें भी बैंकों की छुट्टियों की भरमार है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, दिसंबर महीने में अलग अलग राज्यों में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो इसको समय रहते निपटा लीजिए, वरना परेशानी हो सकती है।आइए जानते हैं किस राज्य में कब–कब बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक
1 दिसंबर रविवार – (विश्व एड्स दिवस) सभी बैंकों में छुट्टी
3 दिसंबर मंगलवार – (सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस) गोवा में बैंक बंद
8 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
10 दिसंबर मंगलवार – (मानवाधिकार दिवस) सभी बैंकों में छुट्टी
11 दिसंबर बुधवार – (यूनिसेफ जन्मदिवस) सभी बैंकों में छुट्टी
14 दिसंबर शनिवार – सभी बैंकों में छुट्टी
15 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
18 दिसंबर बुधवार – (गुरु घासीदास जयंती) चंडीगढ़ में बैंक बंद
19 दिसंबर गुरुवार – (गोवा मुक्ति दिवस) गोवा में बैंक बंद
22 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
24 दिसंबर मंगलवार – (गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और क्रिसमस की पूर्व संध्या) मिजोरम, मेघालय, पंजाब और चंडीगढ़ में बैंक बंद
25 दिसंबर बुधवार – (क्रिसमस) सभी बैंकों में छुट्टी
26 दिसंबर गुरुवार – (बॉक्सिंग डे और क्वांजा) सभी बैंकों में अवकाश
28 दिसंबर शनिवार – चौथा शनिवार सभी बैंकों में छुट्टी
29 दिसंबर रविवार – साप्ताहिक अवकाश
30 दिसंबर सोमवार – (तमु लोसर) सिक्किम में बैंक बंद
31 दिसंबर मंगलवार – New Year’s Eve)- मिजोरम में बैंक बंद