खबरिस्तान नेटवर्क: भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद बी.एस.एफ अमृतसर ने जॉइंट चेक पोस्ट अटारी बॉर्डर पर होनी वाली रिट्रीट सेरेमनी परेड भी बंद कर दी है। इसके अलावा परेड देखने आने वाले यात्रियों की एंट्री भी बंद हो गई है। इससे पहले जो परेड होती थी उसे बंद किया जाता है लेकिन झंडा उतारने की रस्म पहले की तरह ही चलेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी जब भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण माहौल बनता है या जंग शुरु होती है तो रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी जाती है।
हुसैनीवाला बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी भी हुई बंद
इसके अलावा फिरोजपुर में हुसैनीवाला बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी भी बंद कर दी गई है। इससे पहले अमृतसर में स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 10 मई तक बंद रखने के आदेश भी जारी हो गए हैं।
10 मई तक बंद रहेंगे 9 एयरपोर्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का एक और बड़ा फैसला सामने आया है। इसके चलते 9 एयरपोर्ट बंद करने की बात कही गई है। जम्मू, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, राजकोट, भुज, श्रीनगर, लेह और जामनगर एयरपोर्ट के नाम शामिल है।
इंडिगो एयरलाइन्स की 160 डोमेस्टिक फ्लाइट्स हुई कैंसिल
इसके साथ ही आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइन्स की 160 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट की बात करें तो यहां पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है।
जवानों की छुट्टियां हुई रद्द
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारत और नेपाल की सीमा पर आने वाले हर गाड़ी की सघन तलाशी की जा रही है। बिना वैध आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को नेपाल से भारत की ओर से प्रवेश नहीं दिया जा रहा। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। बॉर्डर वाले इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती हो गई है। संदिग्धों की तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर और डॉग स्कवॉयड की मदद भी ली जा रही है।
पीएम ने रद्द किए विदेशी दौरे
भारतीय सेना के पाकिस्तान के ऊपर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेशी दौरे रद्द कर दिए हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है।