खबरिस्तान नेटवर्क: व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक जरुरी खबर सामने आई है। भारत सरकार ने व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स को अलर्ट किया है। मेटा के इस पॉपुलर मैसेजिंग एप में एक बहुत ही खतरनाक क्रिटिकल बग मिला है। ऐसे में इसको लेकर भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की ओर से अलर्ट जारी हुआ है।
इन लोगों को रहेगा ज्यादा खतरा
CERT-In के अनुसार, जो लोग कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों का ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। ऐसे में CERT-In ने हाई सीवियरिटी अलर्ट भी जारी किया है। यह अलर्ट खासतौर पर उन व्हाट्सएप यूजर्स के लिए है जो कि मैसेजिंग ऐप को डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर लॉगिन करते हैं।
व्हाट्सएप के डेस्कटॉप ऐप में मिला बग
एजेंसी के अनुसार, व्हाट्सएप के डेस्कटॉप ऐप में एक बड़ा बग मिला है इससे हैकर्स आसानी से आपकी डिवाइस और ऐप तक पहुंचेंगे। इस समय 2.2450.6 से पुराने जितने भी डेस्कटॉप के वर्जन हैं उनमें स्पूफिंग अटैक का खतरा सबसे ज्यादा रहेगा। बग का फायदा उठाकर हैकर्स और स्कैमर्स आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं और हैक भी कर सकते हैं।
इस वजह से आ रहा है बग
व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन में फाइल खोलने का तरीका एक तकनीकी प्रॉब्लम है। ऐसे में नया बग MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन के बीच तालमेल ठीक न होने के कारण बन रहा है। इसके कारण व्हाट्सएप में अटैचमेंट खोलने में भी दिक्कत हो रही है। इसके कारण व्हाट्सएप कई बार कुछ फाइल्स को भी अच्छे से नहीं समझ पाता। ऐसे में इसी बात का फायदा उठाकर हैकर्स फाइल्स के बीच में कोई खतरनाक अटैचमेंट बनाते हैं। ऐसे में यदि आप किसी तरह की ठगी या फिर फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो व्हाट्सएप एजेंसी ने जल्दी इसको अपडेट करने के लिए कहा है।