खबरिस्तान नेटवर्क: आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर आरबीआई ने बड़ा ऐलान किया है। सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेज की तरह बैंकों में भी छुट्टी रद्द कर दी गई है। 31 मार्च यानी की आज बैंक खुले रहेंगे लेकिन 1 अप्रैल को बैंकों में काम नहीं होगा। इस प्रकार बाकी ग्राहकों के लिए बैंकिंग की सुविधाएं 2 अप्रैल से मिलेगी।
इसलिए कैंसिल की गई छुट्टी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन होगा इसलिए बैकों में काम होता रहेगा। बैंकों में कर्मचारी सरकारी लेनदेन को पूरा करने के लिए काम भी करेंगे लेकिन आम बैकिंग सेवाएं जैसे कि पैसे जमा करना, निकालना जैसी सुविधाएं नहीं मिलेगी।
सिर्फ सरकारी काम होंगे आज
आरबीआई ने यह साफ कर दिया है कि आज बैकों में सिर्फ सरकारी लेनदेन से जुड़े काम ही होंगे। आज जनरल बैंकिंग की कोई भी सेवा नहीं मिलेगी। ईद के मौके पर बैकों में छुट्टी नहीं होगी लेकिन 1 अप्रैल को बैंकों में काम भी नहीं होगा लेकिन कुछ राज्य जैसे कि हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल को बैंक खुले रहने वाले हैं।
शेयर बाजार भी रहेगा बंद
ईद-उल-फितर के चलते आज शेयर बाजार में भी कोई काम नहीं होगा। बीएसई और एनएसई ने अपने हॉलिडे कैलेंडर में इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च को दोनों एक्सचेंज में कामकाज बंद होगा।