ख़बरिस्तान नेटवर्क : अप्रैल के महीने में 16 दिन बैंकों में काम नहीं होगा और वे बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको कोई जरूरी काम करना है तो वह जल्द ही निपटा लें, क्योंकि आने वाले दिनों में बैंक में काफी छुट्टियां पड़ने वाली हैं। जिससे आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
16 दिन बैंक रहेंगे बंद
अप्रैल के महीने में 4 रविवार आ रहे हैं और दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहते हैं। वहीं महावीर जयंती, बैसाखी, अंबेडकर और गुड फ्राइडे जैसे दिन आ रहे हैं, जिस वजह से बैंकों में छुट्टी रहती है। हालांकि इन छुट्टियों का असर डिजिटल सेवाओं पर नहीं पड़ेगा।
शेयर मार्किट 11 दिन रहेगी बंद
बैंकों के साथ शेयर मार्किट भी अप्रैल के महीने में 11 दिन बंद रहने वाली है। क्योंकि त्योहारों और सरकारी छुट्टी के कारण शेयर मार्किट बंद रहती है।