खबरिस्तान नेटवर्क: पटियाला जिले के आठ गांव अब जल्द ही मोहाली के जिलों में शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि ये सारे गांव राजपुरा तहसील के अंतर्गत आते हैं। इन गांवों के मोहाली जिले में शामिल होने से लोगों को कई सारी सुविधाएं भी मिलेगी। इसके अलावा गांव की जमीनों की कीमत भी करोड़ों तक पहुंचेगी क्योंकि मोहाली में सर्कल रेट काफी ज्यादा है। इसके अलावा इससे भी क्षेत्र में रियल इस्टेट का कारोबार भी बढ़ेगा। यह परिवर्तन संभव होंगे क्योंकि इससे सब-तहसील बनूड़ को सब डिवीजन का दर्जा देने के अंतर्गत किया जा रहा है।

डीसी को लिखा गया पत्र
इस मामले में पंजाब के भूमि रिकॉर्ड निदेशक को कपूरथला रोड जालंधर में शामिल करने के लिए भी एक पत्र लिखा गया है। इसमें उन्होंने माणकपुर, खेड़ा गंजू, ऊरना, चंगेरा, ऊचा खेड़ा, गुरदितपुरा, हदितपुरा और लहला गांव को शामिल करने के लिए कहा है। पत्र में विभाग ने यह दलील दी है कि इस संबंध में इलाके की विधायक की ओर से भी एक पत्र मिला है। इस मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पुनगर्ठन की रिपोर्ट तैयार करके भूमि रिकॉर्ड जालंधर के डिप्टी डायरेक्ट को भी पत्र लिखा है।
सरकार ने जारी किया पत्र
इस मामले में डीसी पटियाला ने भी एक पत्र जारी किया है। यह पत्र उन्होंने एसडीएम राजपुरा को भेज दिया है। इसमें उन्होंने आठ गांवों के रिकॉर्ड पूरा करने के आदेश भी दिए हैं। जिले का नाम बदलने के बाद उन्होंने बताया कि गांव का नाम, हदबस्त नंबर, पटवार हलका, कानूनी रकबा, क्षेत्रफल, आबादी, डाकघर और थाने की जानकारी देनी पड़ेगी।