ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है। जहां झबाल रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में 5 साल की बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया गया। आरोपी ने बच्ची को चीज देने के बहाने से बुलाया और वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। बच्ची की शोर सुन कर मोहल्ले के लोग वहा आ गए और आरोपी को पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
बच्ची पर नाखूनों से किया हमला
पीड़ित की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद उसके रोने की आवाज सुनाई दी। जब मां ने जाकर देखा तो पता लगा की युवक ने उसके साथ गलत हरकत की है। बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उसे कपड़े उतारने को कहा जब उसने ऐसा करने से मना किया तो वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोपी ने बच्ची पर अपने नाखूनों से हमला किया। बच्ची के शोर मचाने पर वो डर गया और भागने लगा। तभी मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया।
शादीशुदा था आरोपी
मोहल्ला निवासी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी कुष्ठ आश्रम के क्वार्टर में रहता है। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। पहले भी इलाके में ऐसी हरकते होती आई है। उन्होंने आगे बताया कि अनजान लोग बिना किसी प्रूफ या आधार कार्ड के यहां रह रहे है। कितनी बार इन लोगों को बाहर निकलवाने को कहा है मगर कोई खास एक्शन अब तक नहीं लिया गया।
इलाके के लोगों ने की कार्यवाई की मांग
पुलिस का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि उन्हें बच्ची के लापता होने की खबर मिली है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी की गिरफ़्तारी की पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच चल रही है। वहीं इलाके के लोगों ने सख्त कारवाई की मांग की है।
बता दें की पंजाब में दुष्कर्म और रेप के मामले लगातार सामने आ रहे है। बीते कुछ दिन पहले ही पटियाला से ऐसा मामला सामने आया था। जहा 12 साल की बच्ची के साथ ऑटो चालक ने रेप किया था। इन मामलों से लोगों में सुरक्षा को लेकर कई सवाल पनप रहे है।