ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि वह शहर के व्यस्त बाजारों में भी बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दिलकुशा मार्किट से सामने आया है, जहां एक चोर गली में खड़ी एक एक्टिवा को लेकर फरार हो जाता है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
घटना सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लाल टी-शर्ट पहने चोर गली में खड़ी गाड़ियों पर बैठा है। वह पहले इधर-उधर देखता है और फिर उठकर सामने खड़ी सफेद एक्टिवा पर जाकर बैठ जाता है। इस दौरान वह एक्टिवा पर चाबी लगाने की कोशिश करता है। जैसे ही चाबी एक्टिवा में लगती है वह एक्टिवा लेकर फरार हो जाता है।
सामान लेने आया था पीड़ित
पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि वह दिलकुशा मार्किट में सामान लेने के लिए आया था। इस दौरान एक्टिवा को बाहर खड़ा करके दुकान में सामान लेने चला गया। जब वापिस आया तो देखा कि एक्टिवा उस जगह पर नहीं थी जहां पर खड़ी थी। जब सीसीटीवी चैक करवाए तो पूरी घटना उसमें सामने आई।
पुलिस को दी शिकायत
पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद मार्किट के लोग डरे हुए हैं कि कहीं उनके साथ ऐसी घटना न हो सके।