ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेश्मा का बीते दिनों 60 साल की उम्र में निधन हो गया था। सुबह 11 बजे सफीपुर गांव में श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अंतिम संस्कार से पहले गायक हंस राज हंस के घर गायक, राजनीतिक गलियारे के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी शोक व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे।
शिखर धवन पहुंच शोक व्यक्त करने
इस दुख की घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए गायक मास्टर सलीम, कांग्रेस विधायक परगट सिंह और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहुंचे। पंजाबी फिल्म जगत की हस्तियां भी अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
दिल्ली के सांसद रह चुके हैं हंसराज हंस
बता दें कि हंस राज हंस गायक के साथ-साथ सासंद भी रह चुके है। दिल्ली से भाजपा ने हंस राज हंस को टिकट दी थी और उन्होंने जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार हंसराज हंस को पंजाब के फरीदकोट से भाजपा ने टिकट दी थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हंसराज हंस पद्म श्री से सम्मानित किए जा चुके है। वहीं लंदन में उन्हें अवार्ड से नवाजा जा चुका है।